कोरोना का कहर : सिविल सर्विसेज एग्जाम भी टला

  • यूपीएससी ने 27 जून को होने वाला प्री-एग्जाम स्थगित किया, अब 10 अक्टूबर को होगा

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपीएससी ने 27 जून को होने वाला सिविल सर्विसेज प्री-एग्जाम स्थगित कर दिया है। अब ये परीक्षा 10 अक्टूबर को करवाई जाएगी।
देश में कोरोना के केस में बीते 24 घंटे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। बुधवार को 3 लाख 62 हजार 632 नए मरीजों की पहचान हुई, 3 लाख 52 हजार 5 लोग ठीक हुए। बीते दो दिन से 3.50 लाख से कम केस आ रहे थे और इससे ज्यादा ठीक हो रहे थे। बीते दिन देश में 4,128 की मौत भी हुई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब 4 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here