दु:खद: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, कार खाई में गिरी, 6 की मौत

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा हादसा हो गया है, उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से देहरादून जा रही है एक कार टिहरी में नैनबाग यमुना पुल के पास खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नैनबाग तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममंगाई ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। टिहरी जिले में यमुना पुल के पास एक कार खाई में गिरी, जिसके बाद एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया।

पुलिस थाना कैम्पटी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि यमुना पुल के पास एक अल्टो कार खाई में गिर गई है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी मनोज जोशी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि अल्टो कार (UK07 9607) में 6 लोग सवार थे जो उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आते समय अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई से होते हुए यमुना नदी में गाड़ी सहित गिर गए।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल खाई में रस्सी द्वारा उतरा गया, हालांकि कार में सवार सभी सवारियों की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग के साथ मिलकर सभी शवों को बॉडी बैग व स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मरने वालों के नाम और जानकारी

1. प्रताप पुत्र श्यामसुख, उम्र 30 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी उत्तरकाशी2. राजपाल पुत्र श्यामसुख, उम्र 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी3. जशीला पत्नी राजपाल, उम्र 25 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी4. वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल, 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी5. विनोद पुत्र शेरिया, उम्र 35 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी6. मुन्ना पुत्र रूपदास, 38 वर्ष, ग्राम देवती मोरी उत्तरकाशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here