नई दिल्ली। ओ माय गाॅड! पाकिस्तान में इतना लंबा क्रिकेटर। अगर अंतरराष्ट्रीय मैच में पर्दापण कर गया तो हमारे मोहम्मद सम्मी और जसप्रीत बुमरा की बाउंसर तो इसके कमर से ऊपर जाने वाली नहीं है। अभी इस खिलाड़ी का चयन पाकिस्तान की घरेलू टीम में हुआ है। नाम है मुदस्सर गुज्जर। लंबाई 7 फीट 5 इंच। मुदस्सर के बारे में पाक के खेल पत्रकार साज सादिक ने एक ट्वीट किया। जिसके बाद से ही वो वायरल हो गए हैं। उन्होंने इस क्रिकेटर का कद 7 फुट 6 इंच बताया हैं। हालांकि एक वीडियो में खुद मुदस्सर ने अपनी लंबाई 7 फीट 5 इंच बताई है। इससे पहले भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की लंबाई 7 फीट 1 इंच थी। विश्वकप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को उनकी लंबाई के अनुरूप बैंच लगाकार बाॅलिंग का अभ्यास करवाया गया था।
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों को...