केदारनाथ हाईवे पर गिरी चट्टान, आठ लोगों की मौत

  • काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पर पिकअप खाई में गिरने से तीन ने मौके पर दम तोड़ा

रुद्रप्रयाग। बीते शनिवार की देर रात केदारनाथ हाईवे पर चट्टान गिरने की चपेट में आने से दो बाइकों पर सवार पांच लोग व एक कार खाई में जा गिरे। जिसमें तीन लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं कई लोग लापता बताये जा रहे थे।
पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम आज रविवार सुबह होते ही फिर रेस्क्यू में जुट गई। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने पांच और शव बरामद किए। पुलिस शवों की शिनाख्त में लगी हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि यह संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। शनिवार देर रात गौरकुंड हाईवे पर भूस्खलन प्रभावित जोन चंडीकाधार में चट्टान का बड़ा हिस्सा टूट गया, जिसकी चपेट में आकर दो मोटर साइकिल पर सवार पांच सवारियां और एक कार गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। तीन गंभीर घायलों को खाई से निकाल एंबुलेंस 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इससे पहले हल्द्वानी में भी काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पर रौसिल गांव के पास शनिवार रात करीब आठ बजे रामलीला देखने जा रहे लोगों से भरी पिकप गहरी खाई में गिरकर पेड़ से अटक गई। हादसे में दो बालकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में खष्टी देवी (55), दीपांशु (12 ) और प्रकाश चंद (11) की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह मेहता तीन उपनिरीक्षकों और सात सिपाहियों को लेकर रेस्क्यू में जुट गए और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बेस और एसटीएच में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here