ऋषिकेश। यहां श्यामपुर बाईपास रेलवे फाटक के पास एक टाइल्स व्यापारी के पुश्तैनी घर के गोदाम में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार आज मंगलवार शाम करीब चार बजे व्यापारी गंगा राम आडवाणी के पुश्तैनी घर के बक्से में बंद नर कंकाल मिला। घर के अंदर से नर कंकाल मिलने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। टाइल्स व्यापारी के बेटे आवेश आडवाणी ने ही पुलिस को घर में कंकाल मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश में भेज दिया है। कंकाल तीन से चार महीने पुराना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।