ऋषिकेश : होली के दिन गंगा में डूबे तीनों युवकों के शव बरामद

ऋषिकेश। होली के दिन ऋषिकेश के पटना फॉल और शिवपुरी के नमामि गंगे घाट में डूबे तीन युवकों के शव आज एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिए गए। जिन्हें पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तीनों ही मृतक होली के दिन गंगा में नहाने के दौरान डूब गए थे। आज बुधवार को थाना लक्ष्मण झूला द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली। सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत टीम के साथ रेस्क्यू के लिए रवाना हुए। इसी दौरान एसडीआरएफ की टीम को सबसे पहले तपोवन के निकट एक शव मिला। वहीं कुछ देर बाद बैराज जलाशय से एसडीआरएफ की टीम ने दूसरा शव बरामद किया और दोपहर बाद नाव घाट से तीसरा शव भी एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि तपोवन में मिले पर्यटक की पहचान पटना बिहार निवासी आदित्य राज के रूप में हुई है। जबकि बैराज जलाशय से बरामद हुए शव की पहचान सुशोभित यादव निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं, नाव घाट से मिले मृतक की पहचान उत्कर्ष निवासी आगरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों पर्यटक होली के दिन गंगा में बह गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here