…तो अब वर्ल्ड कप में खेलेंगे ऋषभ!

हो सकता है फेरबदल

  • भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते तीन हफ्ते के लिए टूर्नामेंट से हुए बाहर 
  • नौ जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शिखर के हाथ में कूल्टर नाइल की गेंद से लगी थी चोट
  • शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन की शतकीय पारी खेली थी, बने थे मैन ऑफ द मैच 
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते तीन हफ्ते के लिए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें नौ जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान कूल्टर नाइल की गेंद लग गई थी। जांच में पता चला कि शिखर के अंगूठे में फ्रैक्चर है। अब यह आशंका जताई जा रही है कि इस चोट के चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। गौरतलब है कि धवन ने चोट के बावजूद 109 गेंद पर 117 रन की पारी खेली थी और वह मैन आफ द मैच रहे थे। धवन का फिजियोथेरैपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट की देखरेख में इलाज चल रहा है।
भारतीय टीम का अगला मैच 13 जून को न्यूजीलैंड से होना है। इसके बाद धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में फील्डिंग करने नहीं उतरे थे। उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्डिंग की थी। भारत ने उस मैच ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था। पिछले दो मैचों में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल को टीम में तीसरे ओपनर के तौर पर शामिल किया गया था। अब धवन की जगह टीम में ऋषभ पंत और अंबाती रायुडू में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने इन दोनों को स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर शामिल किया था। पंत इसलिए भी कप्तान विराट की पसंद हो सकते हैं क्योंकि पंत आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनका हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा है। वैसे भी वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में पंत के न होने पर देश-विदेश के पूर्व क्रिकेटरों ने इसकी आलोचना की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here