आफत की बारिश ने मचाई तबाही, 15 लोगों की मौत

हैदराबाद। बेमौसम आई बारिश ने हैदराबाद तबाही मचा दी है। सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। यहां 24 घंटे से बारिश जारी है। बोवनपल्ली इलाके में कई गाड़ियां पानी के बहाव में बह गईं। अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। मेडचल मल्काजगिरि जिले के सिंगापुर टाउनशिप में 292.5 मिमी और यदाद्री-भोंगीर जिले के वर्केल पाल्ले में 250.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार दो और तेज बारिश होने के आसार जताए गए है। शहर में कई सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है। पुलिस दलों और एनडीआरएफ एवं जीएचएमसी के आपदा कार्रवाई बल (डीआरएफ) कर्मियों ने उन स्थानों से कई परिवारों को बाहर निकाला, जहां पानी भर गया था। कई इलाकों में बचाव कार्य जारी हैं। पुलिस ने बताया कि यहां उप्पल में जलभराव के कारण एक सरकारी बस के फंस जाने के बाद कम से कम 33 यात्रियों को बचाया गया। भद्राद्री-कोठागुडेम जिले में जलाशयों में जलस्तर बढ़ गया है और प्रशासन ने लोगों को जलाशयों के पास नहीं जाने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here