पानी की किल्लत सताए तो ये नंबर मिलाएं, CM धामी के निर्देश पर सभी जिलों में बने कंट्रोल रूम

0
1

देहरादून। गर्मियों के बढ़ते प्रकोप के साथ ही उत्तराखंड में पेयजल संकट भी गहराने लगा है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से व्यापक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं, जहां लोग अपनी जल संबंधी समस्याएं सीधे दर्ज करा सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद जिलावार कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं। सरकार ने सभी कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी कर दिए हैं।

सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने बताया कि कंट्रोल रूम की नियमित समीक्षा हो रही है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए व्यापक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

राज्य स्तरीय शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 18001804100 और 1916 पहले से ही चल रहे हैं। जिनके माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। कंट्रोल रूम में अधिशासी अभियंता स्तर से प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर त्वरित समाधान कराया जा रहा है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.