एक और ‘भामाशाह’ ने सेना को दान दी 25 करोड़ की जमीन!

इस भूदानवीर को प्रणाम

  • इससे पहले भी जवानों के प्रति कृतज्ञता जताते हुए सेना को 15 करोड़ की जमीन दान दे चुके हैं मुंबई के एक बुजुर्ग समाजसेवी प्रेम दरयानानी
  • लोनावाला के कान्हेगांव में अपनी दो एकड़ की जमीन सेना को दान में इसलिए दी, जिससे महाराष्ट्र में पहले और देश के दूसरे सेना लॉ कालेज का हो सके विस्तार
मुंबई। दक्षिण मुंबई के बुजुर्ग समाजसेवी और राधा कलिनदास दरयानानी ट्रस्ट के प्रमुख प्रेम दरयानानी ने लोनावाला के कान्हेगांव में अपनी दो एकड़ की जमीन फिर सेना को दान दे दी है, ताकि वहां पर महाराष्ट्र में पहला और देश के दूसरे सेना लॉ कालेज का विस्तार हो सके। इस जमीन की बाजार में कीमत करीब 25 करोड़ बताई जा रही है।
गौरतलब है कि मार्च 2018 में भी उन्होंने सेना को पहले 15 करोड़ की जमीन दान दी थी। अब फिर दो एकड़ जमीन दे रहे हैं। इस सबकी कुल कीमत करीब 40 करोड़ रुपये मानी जा रही है। इस जमीन पर सेना लॉ कालेज के विस्तार से दूसरे तथा तीसरे वर्ष के सैन्य छात्रों को पढ़ाई का मौका मिलेगा। लोनावाला के लॉ कालेज के दूसरे चरण का भूमि पूजन दक्षिणी कमान के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर दक्षिणी कमान के कई अफसर मौजूद थे। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा कि सेना देश के लिए हमेशा तैयार रहती है और इस तरह आम लोगों के सेना के साथ जुड़ने से सेना का मनोबल कई गुना बढ़ जाता है। जमीन देने के बाद प्रेम दरयानानी ने कहा कि इस दान का मुख्य मकसद देश के बाहरी और आंतरिक दुश्मनों से निपटने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाली भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता दिखाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here