अरुणाचल में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

नई दिल्ली। आज शुक्रवार सुबह अरुणाचल में टूटिंग मुख्यालय से 25 किमी दूर सियांग जिले के सिंगिंग गांव के पास सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल के पास तीन शव देखे गए हैं। दो शव बरामद भी कर लिए गए हैं।
रक्षा मंत्रालय जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां तक जाने के लिए सड़क मार्ग नहीं है। ऐसे में बचाव अभियान चलाने में भी परेशानी आ रही है। हालांकि घटनास्थल पर बचाव दल को भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर आज शुक्रवार सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया। दुर्घटना का शिकार होने से पहले भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर ने असम के लिकाबली से उड़ान भरी थी। विमान की तलाश के लिए खोज एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। सेना ने बताया कि दो एएलएच और एक एमआई-17 को तैनात किया गया है। इससे पहले इसी साल पांच अक्टूबर को सेना का चीता हेलीकॉप्टर भी अरुणाचल में हादसे का शिकार हो गया था। जिसमें एक पायलट शहीद हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here