उत्तर भारत में आसमानी कयामत ने ली 41 लोगों की जान!

कुदरत का कहर

  • उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में 24 घंटे में बिजली गिरने से 50 से ज्यादा झुलसे
  • उप्र के कानपुर और फतेहपुर में 7-7 लोगों समेत 32 की मौत, मध्यप्रदेश में 13 झुलसे
  • राजस्थान के झालावाड़ में चार और मध्य प्रदेश के चंबल संभाग में पांच की मौत 

लखनऊ। यूपी  समेत उत्तर भारत के तीन राज्यों में बीते रविवार रात बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा जख्मी हो गए। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 32 लोगों की जान गई। कानपुर और फतेहपुर में सबसे ज्यादा 7-7 मौतें हुईं। राज्य में 13 लोग घायल भी हुए। वहीं, राजस्थान के झालावाड़ में भी चार लोगों की जान गई। पाली जिले में 27 मजदूर जख्मी हो गए। मध्य प्रदेश के भिंड, शिवपुरी और श्योपुर जिले में भी पांच की मौत हुई और नौ गंभीर रूप से झुलस गए।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने बयान में कहा है कि शनिवार को भी देवरिया में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here