इस राज्य में हुआ कोरोना विस्फोट, शवों के लिए कम पड़ रही जगह

  • भारत में 24 घंटे में मिले करीब 90 हजार संक्रमित
  • छत्तीसगढ़ में शव के लिए कम पड़ रही जगह
  • कर्नाटक में स्कूलों पर फिर लगे ताले, पुणे में सात दिन के लिए धार्मिक स्थल बंद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी रफ्तार पकड़ चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के करीब 90,000 मरीज सामने आए। पिछली बार के मुकाबले दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिस वजह से वहां कब्रिस्तानों और शमशान घाट पर जगह की कमी हो गई है। दुर्ग के जिलाधिकारी ने कहा कि इससे पहले दो जगहों पर अंतिम संस्कार किया जाता था। लेकिन, पिछले दो दिनों से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है, जिस कारण जगह की कमी हो गई है। हम दो-तीन और जगहों का प्रबंध कर रहे हैं। महाराष्ट्र के पुणे में सात दिनों तक सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आज पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर के बाहर लोग भगवान के दर्शन करते हुए नजर आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 89,129 नए मामले सामने आए। वहीं 714 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से दम तोड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here