छलका रहे थे मौत के पैग!

मिट्टी में मिले घर वालों के सपने

  • पटरी पर बैठे पी रहे थे शराब, इंजीनियरिंग के चार छात्रों के ट्रेन से कटकर उड़े चिथड़े 
  • दुर्घटना में चारों की मौके पर ही मौत, हादसे में बाल बाल बचा उनका एक दोस्‍त  
  • चेन्‍नै एक्‍सप्रेस की चपेट में आए, ट्रेन के ड्राइवर ने ही दी हादसे की जानकारी

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीटेक के चार छात्रों की एक ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। बताया जाता है कि ये चारों रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब पी रहे थे। चारों की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे में इनका एक दोस्‍त घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ये चारों छात्र रात 10:30 बजे अलप्‍पे-चेन्‍नै एक्‍सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मारे गए। ट्रेन के ड्राइवर ने अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों की इसकी जानकारी दी जिन्‍होंने रेलवे पुलिस को सूचना दी। चारों छात्रों के शव ट्रेन ट्रैक पर बिखरे हुए थे।
पुलिस ने बताया है कि मृतकों की पहचान कोडइकनाल के सिद्दीक रजा, डिंडीगुल के राजशेखर, विरुदनगर के करुप्‍पास्‍वामी और गौतम के रूप में हुई है। इनमें से सिद्दीक बीटेक फाइनल इयर का स्‍टूडेंट था, जबकि राजशेखर थर्ड इयर में था। दोनों ही सुलूर के एक प्राइवेट इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र थे। करुप्‍पास्‍वामी और गौतम एक परीक्षा देने आए थे। इनके साथी विघ्‍नेश को मामूली चोटें आईं हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here