उत्तराखंड : आवारा सांड ने महिला को मार डाला, 4 बच्चे हुए अनाथ

हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोमला भूरी गांव में एक आवारा सांड ने महिला को पटक- पटक कर मार डाला।
मिली जानकारी के मुताबिक 35 साल की दीपा देवी मंगलवार शाम घर के पास गली से गुजर रही थी। इसी दौरान एक सांड ने उन पर हमला बोल दिया। सांड के हमले में दीपा देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान दीपा देवी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला के 4 बच्चे हैं। पड़ोसी सुनील कुमार का आरोप है कि महिला के घायल होने की सूचना एंबुलेंस को दी गई। मगर एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद वह अपनी कार से महिला को इलाज के लिए कालाढूंगी लाया। वहां भी इलाज के दौरान कर्मचारियों ने लापरवाही बरती। मात्र ग्लूकोज चढ़ाकर महिला को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। समय से एंबुलेंस न मिलने व अच्छा इलाज न होने मिलने पर महिला की मौत हुई।
परिजनों ने आवारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाने और मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में आवारा पशुओं आतंक बना हुआ है। इसका नतीजा ये हुआ है कि एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here