श्रीनगर में धमाका, एक ऑटो ड्राइवर की मौत, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को उड़ाया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन के नजदीक आतंकियों ने एक विस्फोट कर दिया। जिसमें एक ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब वैन के ड्राइवर ने पार्किंग क्षेत्र के पास वाहन का पिछला दरवाजा खोला।
पुलिस के अनुसार इस हमले की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबद्ध संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है। टीआरएफ ने कहा कि हमले में मैग्नेटिक आईईडी का इस्तेमाल किया गया है।
उधर सुरक्षाबलों ने आज बुधवार को ही दो आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवत उल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवत उल हिंद के सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर के उमर तेली उर्फ तल्हा के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों इस साल की शुरुआत में श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक सरपंच की हत्या सहित कई अन्य आतंकी मामलों में वांछित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here