चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद, महापंचायत को लेकर हड़कंप, हरिद्वार दो सुपर जोन व सात जोन में बंटा

लक्सर।खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के विवाद के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट है। जिले में किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस ने कई कदम उठाए है। कस्बा लंढौरा में महापंचायत की आशंका को लेकर पुलिस की तरफ से हरिद्वार जिले को दो सुपर जोन तथा सात जोन में बांटा गया है। सुपर जोन में एसपी देहात और सीओ की तैनाती रहेगी। सुबह छह बजे से सभी पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचेंगे। एसपी देहात ने ब्रीफिंग करते पुलिसकर्मियाें को निर्देश दिये है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
खानपुर के विधायक उमेश एवं चैंपियन के बीच हुए विवाद के बाद गुर्जर नेताओं ने पहले पांच फरवरी को लंढौरा के रंगमहल में महापंचायत करने का दावा किया था। हालांक बाद में महापंचायत निरस्त करने की बात कही थी। महापंचायत निरस्त करने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया था। महापंचायत निरस्त करनें के निर्णय से पुलिस प्रशासन ने भले ही राहत की सांस ली हो, लेकिन कुछ लोग इंटरनेट मीडिया पर अभी भी भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे थे। जिसके बाद महापंचायत की आशंका को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।
बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर 26 जनवरी को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने फायरिंग की थी. इस मामले में प्रणव सिंह चैंपियन को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन का न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। वही चैंपियन की पत्नी देवयानी ने भी उमेश कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। तभी से दोनों के समर्थक हरिद्वार जिले में कई बार पंचायत करने का प्रयास कर चुके है।
हालांकि 29 जनवरी को लंढौरा रियासत में महापंचायत का ऐलान करते हुए काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ था। वैसे पुलिस ने महापंचायत नहीं होने दी थी। इसके बाद उमेश कुमार के समर्थक भी हरिद्वार पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने शहर में घुसने नहीं दिया था। तभी से इलाके का माहौल तनावपूर्ण है।