Uttarakhand Weather: इन आठ जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी, जानें ताजा अपडेट…

0
3

देहरादून।उत्तराखंड में बीते लम्बे समय से मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन बीते मंगलवार की सुबह से राज्य के कुछ क्षेत्रों में रुक-रूककर बारिश हो रही है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में तापमान अब सामान्य से अधिक बना हुआ है। वहीं राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फ़बारी हुई जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान में हल्की गिरावट आई है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के आठ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि बुधवार यानि आज राजधानी देहरादून सहित चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं आज 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई की चोटियों पर बर्फबारी होने के आसार भी हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो छह फरवरी यानी कल भी मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ की हवाओं का उत्तराखंड तक न पहुंचने के कारण इस बार खुलकर बारिश नहीं हो रही है, जिसके चलते प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी तो हुई लेकिन तापमान में गिरावट नहीं आई।

Enews24x7 Team

Comments are closed.