Plane Crash: रनवे से फिसलकर दीवार से टकराया विमान, 179 लोगों की मौत

0
4

लंदन: दक्षिण कोरिया में रविवार को एक यात्री विमान के रनवे से फिसलने के बाद उसमें आग लग गई। ये हादसा तब हुआ, जब प्लेन का फ्रंट लैंडिंग गियर नहीं खुल पाया और वह कंक्रीट से जा टकराया। देखते ही देखते विमान में आग लग गई।

बताया जा रहा है कि यह विमान PAL एयरलाइंस का है, जो सेंट जॉन्स और हैलिफैक्स के बीच एयर कनाडा की उड़ान AC2259 का संचालन कर रहा था। इससे कुछ ही घंटे पहले रविवार को दक्षिण कोरियाई शहर मुआन के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद 181 यात्रियों को ले जा रहा जेजू एयर का विमान ब्लास्ट हो गया था। इस दुर्घटना में केवल दो लोग ही बच पाए, जबकि 179 अन्य लोगों के मारे जाने की आशंका है।

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। पैतोंगटार्न ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। यह साउथ कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक आपदाओं में से एक है। पिछली बार साउथ कोरिया ने बड़े पैमाने पर हवाई आपदा 1997 में झेली थी, जब गुआम में कोरियन एयरलाइन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 228 लोग मारे गए थे।

Enews24x7 Team

Comments are closed.