सीएम योगी देहरादून के हिमालयन अस्पताल में भर्ती अपनी माँ से मिलने पहुंचे…

0
79

देहरादून:सीएम योगी आज रविवार को दिन में जॉलीग्रांट हिमालयन अस्पताल में भर्ती अपनी माँ से मिलने पहुंचे। योगी ने इस दौरान अपनी माँ से बात कर उनका हाल जाना।

आपको बता दें सीएम योगी की माँ सावित्री देवी (85) आंखों में परेशानी के चलते 8 अक्टूबर से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती हैं। जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उनसे मिलने पहुंचे।बताया जा रहा है कि योगी की बहन अभी माँ के साथ हैं।

सीएम गोरखपुर से सीधे देहरादून पहुंचे थे। उनका विमान जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उनका स्वागत किया। सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर देहरादून एयरपोर्ट से लेकर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसी का पहरा रहा।

Comments are closed.