रुड़की: IIT की छात्रा ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

0
1

रूड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रूड़की में बीटेक द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस दौरान छात्र का शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला।

पुलिस के अनुसार, अंशु मलेया (19) मध्य प्रदेश के इटारसी जिले की रहने वाली थी। मंगलवार शाम वह कस्तूरबा गांधी हॉस्टल के अपने कमरे में मौजूद थी। शाम करीब छह बजे एक सहपाठी छात्रा अंशु से मिलने पहुंची। कई बार आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने खिड़की से अंदर झांका तो कमरे में अंशु को फंदे से लटका देख वह स्तब्ध रह गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अंशु का मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर लिया है, जबकि फॉरेंसिक टीम ने भी आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.