मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन भारतीय गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन, बुमराह और सिराज ने शानदार गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर रोक दिया। मैच के 13वें ओवर में रविंद्र जडेजा और डेब्यूटेंट शुभमन गिल आपस में कैच करने को भिड़ गए। दरअसल अश्विन के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में उठ गई। वेड के मुश्किल कैच को पकड़ने के लिए जडेजा ने मोर्चा संभाला और मिड ऑन की तरफ से अपनी बाईं ओर भागे। उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों को भी कैच के लिए मना किया। हालांकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल भी मिड विकेट की तरफ से गेंद के पास पहुंच गए। इस कैच ने मोहम्मद कैफ और हेमांग बदायूनी की याद दिला दी।