नौसेना के पायलट ने भेजा दर्द भरा शादी का न्योता

    नहले पर दहला

    • ‘बाइट द बुलेट’ नाम से पायलट का लिखा पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
    • आईएनएस हंसा के कमांडिंग ऑफिसर ने उसी स्‍टाइल में दिया शानदार जवाब

    गोवा। भारतीय नौसेना के एक पायलट ने अपनी शादी का बेहद अनूठा निमंत्रण पत्र अपने दोस्तों और सीनियरों को भेजा। इसके बदले में उसे बहुत ही रोचक तरीके से जवाब और शुभकामनाएं मिली हैं। जवाब इतने मजेदार हैं कि मामला इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहा है।
    यह दिलचस्प मामला कुछ यूं हैं। नौसेना के पायलट निशांत सिंह ने गोवा में भारतीय नौसेना के हवाईअड्डे आईएनएस हंसा के कमांडिंग ऑफिसर को शादी का इन्‍वाइट भेजा। ‘बाइट द बुलेट’ नाम से 9 मई को पायलट का लिखा पत्र कुछ इस तरह है…
    ‘मैं जानता हूं कि मैं खुद पर परमाणु बम गिराने जा रहा हूं। मुझे एहसास है कि युद्ध के समय हवा में पलभर से भी कम समय में हमें फैसला लेना होता है, लेकिन जीवन की इस घड़ी में मेरे फैसले का दोबारा मूल्यांकन करने का मौका मेरे पास नहीं होगा। तीन साल तक लंबा साथ गुजारने के बाद मैंने और मेरी प्रेमिका ने इतना तो जान लिया है कि हम एक-दूजे को बर्दाश्त कर पाएंगे या नहीं।’
    पत्र में आगे लिखा है… ‘हमारे परिवार ने भी महामारी के इस दौर में हम दोनों को इस खतरनाक रास्ते पर चलने की मंजूरी दे दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आशीर्वाद भी दे दिया है। मैं चाहता हूं कि शांतिकाल में ड्यूटी से हटकर स्वेच्छा से बलिदान दे दूं ताकि मैं उस रास्ते का अनुसरण कर सकूं जिस पर आप और आपके जैसे कई साहसी योद्धा इस विवाह रूपी श्मशान में जीवन गुजार रहे हैं।’
    …’आशा करता हूं कि आप मेरी इस आत्मघाती गलती को माफ कर पाएंगे। मैं ऐसी गलती जीवन में दोबारा कभी नहीं करूंगा और ना ही कोई ऐसा सबक मेरे द्वारा प्रशिक्षित हो रहे ट्रेनी पायलट को सिखाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि आप मुझ पर कृपा बनाए रखेंगे और मेरी इस बर्बादी के साक्षी बनेंगे। साथ ही नवदंपती को अपना खेद जरूर जताएंगे।’

    इसके बाद कमांडिंग ऑफिसर ने रेड इंक से लेटर लिखकर निशांत को जवाब दिया। उन्होंने याद करते हुए लिखा, ‘मैं आपकी पहली प्री-सोलो उड़ान में आपका प्रशिक्षक था। आपके एकल-चेक को मंजूरी दी, मिग पर पहली बार आपकी लैंडिंग देखी, आपकी हर उड़ान ने मुझे वास्तव में गर्व महसूस कराया। मैंने आप में हमेशा से एक तेजस्वी प्रभाव और अलग तरह का विश्वास देखा है लेकिन मैं जानता हूं कि दुनिया में सभी अच्छी चीजों का अंत एक दिन होना ही है।’ इसके बाद ऑफिसर ने पायलट की बर्बादी का साक्षी बनने की बात स्वीकार कर ‘नर्क में आपका स्वागत है’ लिख साइन कर दिया। अब सोशल मीडिया पर दोनों पत्र वायरल हो रहे हैं। 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here