शिकायत करने थाने पहुंची किशोरी से बोले थानेदार- पहले डांस करके दिखाओ!

कानपुर। यहां गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दबौली वेस्ट में रहने वाली 15 वर्षीया किशोरी ने थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा पर देर रात थाने में डांस कराने का आरोप लगाया। आरोप का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में लड़की रोते-रोते आपबीती सुना रही है।
किशोरी ने बताया कि उसके पिता का देहांत हो चुका है और वह अपनी मां चंदा व दो छोटे भाइयों के साथ किराये पर रहती है। वह जागरण पार्टी में काम कर परिवार का पेट पालती है। पूर्व में वह दादानगर मिश्रीलाल चौराहे पर किराये के कमरे में रहती थी, जिसमें अनूप नाम के व्यक्ति ने ताला डाल दिया था।
इसे लेकर वह थाने में आठ अगस्त को शिकायत करने गई थी, तभी इंस्पेक्टर ने पहले उसे डांस करने को कहा और देर रात तक थाने में रोकने के बाद ही घर भेजा।
इस संबंध में एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दावा किया कि मामला कब्जे के विवाद का था। किशोरी ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए झूठा आरोप लगाया है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here