उत्तराखंड : आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, कई डीएम इधर से उधर

देहरादून: उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर का दौर जारी है। तीन दिन पहले ही जहां धामी सरकार ने शासन स्तर पर 22 आईएएस अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल किया था, वहीं तीन जिलाधिकारियों समेत 7 आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। इसके अलावा दो 2 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है। अभिषेक रोहिल्ला को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी की नई जिम्मेदारी दी गई है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल को देहरादून नगर आयुक्त के लिए नई जिम्मेदारी दी गई है। चंपावत जिला अधिकारी विनीत कुमार तोमर को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है। नरेंद्र सिंह भंडारी को चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया है। नैनीताल के जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल को प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस रंजना को परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी की जिम्मेदारी देते हुए उनसे प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी वापस ली गई है। इसके अलावा 2 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं। इसमें हेमंत कुमार वर्मा को अपर जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया है तो शिवचरण द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here