माघ पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

हरिद्वार। माघ पूर्णिमा स्नान पर हरिद्वार के गंगा घाटों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। सभी स्नानों में सबसे अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसकी वजह धार्मिक आस्था के साथ वीकेंड और तापमान बढ़ना भी बताया जा रहा है। माघ पूर्णिमा स्नान के लिए शुक्रवार रात से ही श्रद्धालुओं का हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गया था। आईजी कुंभ का दावा है कि शुक्रवार की देर रात तक तीन लाख के करीब श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच चुके थे। मेला क्षेत्र में कुंभ पुलिस ने 12 से ज्यादा छोटी-बड़ी पार्किंग बनाई हैं।
गंगा स्नान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गंगा के प्रमुख घाटों के साथ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद कर दी गई है। हरकी पैड़ी समेत सभी प्रमुख घाटों पर कड़ी चैकसी रहेगी। खुफिया एजेंसियां भी पूरा दिन अलर्ट रहेंगी।
माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को स्नान शुरू होने से खत्म होने तक अलर्ट रहना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वीकेंड के चलते दो दिन बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here