मोदी किसानों से माफी मांगते हैं, आंदोलन में मरे किसानों का पता नहीं : राहुल

नई दिल्ली। आज मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि पीएम मोदी ने किसानों से माफी मांगी और यह माना कि उनसे गलती हुई थी। 30 नवंबर को कृषि मंत्री से पूछा गया कि आंदोलन में कितने किसानों की मौत हुई तो उन्होंने कहा कि उनके पास डाटा नहीं है।
राहुल ने कहा कि पंजाब सरकार ने करीब 400 किसानों को 5 लाख रुपए मुआवजा दिया है और 152 के परिजनों को नौकरी दी है। मेरे पास पूरी लिस्ट है। हमने हरियाणा के भी 70 किसानों की लिस्ट बनाई है, लेकिन आपकी सरकार कहती है कि आपके पास उनके नाम नहीं हैं। वहीं, राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देने के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव भी पेश किया था।
मोदी सरकार ने 30 नवंबर को बताया था कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मरे किसानों का आंकड़ा कृषि मंत्रालय के पास नहीं है। लोकसभा में सवाल के लिखित जवाब में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह जानकारी दी थी। तोमर ने बताया था कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के पास इस संबंध में कोई आंकड़ा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here