बजट 2021-22 : मोदी सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर लगाया तगड़ा सेस!

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पेश किया साल 2021-22 का आम बजट
  • पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये लीटर लगाया फार्म सेस

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सोमवार को साल 2021-22 का आम बजट पेश किया। उन्होंने पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर सेस (उपकर) लगाने की घोषणा की। पेट्रोल और डीजल के दाम पहले ही ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं। मुंबई में पेट्रोल 92.80 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच चुका है जबकि डीजल 83.30 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।
बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का फार्म इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस (एसआईडीसी) लगाने का प्रस्ताव किया है। इससे महंगाई बढ़ने की आशंका है क्योंकि डीजल महंगा होने से ट्रकों का भाड़ा बढ़ेगा। हालांकि सीतारमण ने कहा कि उपभोक्ता पर समग्र रूप से कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। हालांकि कोरोना काल में सरकार का खजाना खाली है और कमाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में उसे कहीं ना कहीं से अतिरिक्त राशि इकट्ठा करना जरूरी है। चालू वित्त वर्ष यानी 2020-21 के लिए भी सरकार ने हेल्थ और एजुकेशन सेस के जरिए 26,192 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा करने का बजट में प्रावधान रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here