…तो भारतीय नहीं हैं राहुल गांधी!

नागरिकता पर उठे सवाल

  • अमेठी के निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल के वकील ने रिटर्निंग ऑफिसर से की शिकायत
  • ब्रिटेन में रजिस्टर्ड कंपनी के दस्तावेजों के आधार पर किया यह दावा
  • भाजपा ने भी प्रेसवार्ता कर राहुल से उनकी नागरिकता के बारे में जवाब मांगा 
  • अमेठी के रिटर्निंग ऑफिसर ने राहुल  के वकील को सोमवार तक जवाब देने को कहा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अमेठी और वायनाड से प्रत्याशी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठ रहे हैं। अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ध्रुव लाल के वकील रवि प्रकाश ने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी और अब वह भारतीय नागरिक नहीं हैं। इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए। 
उन्होंने ब्रिटेन में रजिस्टर्ड एक कंपनी के कागजात के आधार पर यह दावा किया है। साथ ही राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता में त्रुटि का आरोप भी लगाया गया है। भाजपा ने इस मुद्दे को लपकते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी से जवाब मांगा है। भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रिटर्निंग अधिकारी ने राहुल गांधी के वकील राहुल कौशिक से आपत्तियों पर जवाब मांगा  तो उन्होंने कहा कि उनके पास पर्याप्त जानकारी नहीं है और इसके लिए समय मांगा। राव ने कहा, ‘राहुल गांधी को जवाब देने के लिये सोमवार तक का समय दिया गया है। यह बहुत आश्चर्य की बात है कि उनकी नागरिकता को लेकर जो आपत्तियां जताई गई हैं, उनका जवाब नहीं दिया गया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here