लूट के लिए भी बाइक सर्विस दे रहे गैंग!

देश की राजधानी का हाल

  • किराये पर लेने वालों से प्रतिदिन वसूले जा रहे एक से पांच हजार रुपये 
  • पेट्रोल चार्ज अलग, एक घंटा लेट तो दूसरे दिन का भी लेते हैं किराया 
  • पुलिस ने बाइक सर्विस गैंग के सरगना और दोस्त को किया अरेस्ट
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लुटेरों और चोरों के लिए भी किराये पर बाइक सर्विस उपलब्ध है। पुलिस ने एक गैंग का खुलासा करने के बाद यह दावा किया है। पुलिस के अनुसार बाइक और स्कूटर अपराधियों को किराए पर दिए जा रहे हैं। इसकी ऐवज में रोज एक हजार से पांच हजार रुपये तक किराया भी लिया जा रहा है। इस सर्विस में पेट्रोल चार्ज अलग से लिया जाता है। अगर बाइक एक घंटे लेट हुई तो दूसरे दिन का भी पूरा किराया वसूला जाता है।
पुलिस के अनुसार पहले बदमाश अपने जानकारों से ही बाइक किराए पर लेते थे। अब इस तरह के गिरोह भी सामने आने लगे हैं। एटीएस टीम ने ऐसे ही एक गैंग के सरगना और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। दोनों बाइक और स्कूटर चोरी करते थे। फिर एरिया में सक्रिय बदमाशों को किराए पर देते थे। पश्चिम जिले की की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि इस मामले में बदमाश विजय और अनिकेत को गिरफ्तार किया गया है। इनसे आठ बाइकें और स्कूटर मिले हैं। आरोपियों के पास से तिलक नगर और विकासपुरी एरिया से चोरी किए गए चार फोन भी मिले। पुलिस के अनुसार द्वारका में भी ऐसे लोगों का खुलासा हो चुका है, जो बाइक और स्कूटर अपराधियों को किराए पर देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here