दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, इटली और ईरान से आनेवाले यात्रियों के वीजा कैंसिल

नई दिल्ली। देश में भी अब कोरोना वायरस का संकट बढ़ रहा है। देश में कोरोना वायरस के कुछ संदिग्‍ध मामले सामने आने के बाद अब सरकार ने अलर्ट बढ़ा दिया है। मंगलवार को डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने देश के हर एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमे कहा गया है कि दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, इटली और ईरान से आने वाले या‍त्रियों का वीजा तुरंत सस्‍पेंड किया जाता है।
जानकारी के अनुसार एयरलाइंस से भी कहा गया है कि इन पांच देशों से आने वाले यात्रियों के बारे में हेल्‍थ ऑफिस को जानकारी दें। अधिकारियों ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की तरफ से यह फैसला लिया गया है। इसका मकसद वायरस को फैलने से रोकना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here