अल्मोड़ा सीट पर बचदा का ‘चौका’ बरकरार!

पिछले 16 लोकसभा चुनाव के दौरान हरदा और जंग बहादुर ही लगा पाये हैट्रिक

देहरादून। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर हुए पिछले 16 लोकसभा चुनावों में एकमात्र भाजपा नेता बची सिंह रावत ने सबसे ज्यादा बार सांसद होने का रिकार्ड बनाया है। वह लगातार चार बार सांसद बने। वह 1999 में केद्र में मंत्री भी रहे।  
गौरतलब है कि कांग्रेस के हरीश रावत और जंग बहादुर बिष्ट तीन-तीन बार सांसद रहे। हरगोबिंद पंत, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रदीप टम्टा, जनता पार्टी के मुरली मनोहर जोशी और जीवन शर्मा व अजय टम्टा को एक-एक बार सांसद बनने का अवसर मिला। इस सीट से चार बार सांसद रहे भाजपा नेता बची सिंह रावत ने कांग्रेस नेता हरीश रावत को वर्ष 1996, 1998 और 1999 में लगातार तीन बार पराजित किया। सांसद बनने से पूर्व वह वर्ष 1991 व 1993 में अविभाजित उप्र में रानीखेत से दो बार विधायक रहे। वह 1993 में उत्तर प्रदेश में राजस्व राज्य मंत्री बने। हरीश रावत इस सीट से तीन बार सांसद चुने गए। उन्होंने वर्ष 1980 व 1985 के चुनाव में मुरली मनोहर जोशी तथा 1989 में यूकेडी के काशी सिंह ऐरी को हराया।
देश में 1957 से शुरू हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के जंग बहादुर बिष्ट यहां से पहले सांसद बनने के साथ 1962 व 1967 में पुन: चुने गए। कांग्रेस के हरगोबिंद पंत 1960, नरेन्द्र सिंह बिष्ट 1971, जनता पार्टी के एमएम जोशी 1977, भाजपा के जीवन शर्मा 1991, कांग्रेस के प्रदीप टम्टा 2009 तथा भाजपा के अजय टम्टा 2014 में यहां से सांसद चुने गए। अजय टम्टा केंद्र में मंत्री भी बने। वर्तमान में इस सीट से भाजपा के अजय टम्टा और व कांग्रेस के प्रदीप टम्टा चुनाव मैदान में आमने-सामने डटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here