उत्तराखंड : कोरोना से कृषि अधिकारी की मौत, थानेदार समेत 142 मिले पॉजिटिव

हरिद्वार। एक थानाध्यक्ष और कई पुलिस कर्मियों समेत 142 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दूसरी तरफ एम्स में भर्ती शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और होम आइसोलेट विधायक सुरेश राठौर का स्वास्थ स्थिर है।
सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि हरिद्वार जनपद में कोरोना के 142 मरीजों के मामले सामने आए। मरीजों में दो स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस 6, आईआरबी से 2, रेलवे पुलिस से एक, नगर निगम रुड़की से 4, रेलवे स्टेशन से 3, गर्भवती महिलाओं में 3 मंगलौर से और 3 बहादराबाद की हैं। उन्होंने बताया कि सर्विलांस और पाबंद क्षेत्र से 67 मरीजों के मामले सामने आए। फ्लू क्लीनिक से 11, प्राइमरी कांटेक्ट से 36 मरीजों के मामले सामने आए। कोविड केयर सेंटरों में 401 मरीज भर्ती हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 5758 हो गई है। स्वस्थ होने पर 47 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। हरिद्वार जिले से अब तक 78,008 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 73,807 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जबकि इनमें से 2453 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। मरीजों के मामले आने पर 2018 लोगों के लिए सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 388 एक्टिव पाबंद क्षेत्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here