अफगान से सकुशल लौटे 16 दूनवासी

  • लौटने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रेमनगर में किया स्वागत
  • अब तक 60 लोग लौट चुके हैं अफगानिस्तान से

देहरादून। अफगानिस्तान में फंसे देहरादून के 16 लोग रविवार रात को सकुशल विमान से लौट आए हैं। जब वह अपने परिजनों से मिले तो फफक पड़े। दून में अब तक कुल 60 लोग अफगानिस्तान से आ चुके हैं। इनमें से 16 लोग रविवार देर रात ठाकुरपुर प्रेमनगर पहुंचे। कुछ डेनमार्क की एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी थे। ये लोग ज्यादातर पूर्व सैनिक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने ठाकुरपुर केएक बरात घर में उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें स्वदेश लौटने पर बधाई दी। देहरादून निवासी अरविंद खड़का अफगानिस्तान में लगभग 15 साल तक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात रहे शैलेंद्र थापा लगातार डेनमार्क और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहे। देहरादून लौटे इन लोगों ने बताया कि शनिवार को वह काबुल एयरपोर्ट से भारतीय विमान में सवार हुए थे। भारतीय विमान पहले कजाकिस्तान पहुंचा और उसके बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरी। एयरपोर्ट पर एक लाख से भी अधिक लोगों की भीड़ होने के कारण वह एयरपोर्ट के अंदर तक नहीं पहुंच पा रहे थे। किसी तरह भारतीय और डेनमार्क के अधिकारियों के सहयोग से भारतीय विमान तक पहुंचे और स्वदेश वापसी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here