उत्तराखंड: 24 घंटे के भीतर इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

  • मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में जताई आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती हैं। मौसम विज्ञानियों ने राज्य के पर्वतीय इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। उधर, चमोली में चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क 10 दिन से अवरुद्ध है। नीती घाटी में कोहरा होने के कारण अभी तक हेली रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि नीती घाटी के ग्रामीणों की आवाजाही के लिए प्रभावित क्षेत्र में पैदल रास्ता बना लिया गया है। रविवार देर शाम तक बीआरओ ने नीती घाटी के 50 ग्रामीणों को पैदल रास्ते से आवाजाही कराकर गंतव्य को भेजा। हाईवे बंद होने से नीती घाटी के 16 गांवों के करीब 400 ग्रामीण का जिला मुख्यालय से संपर्क कट हो गया है। मलारी हाईवे बंद होने से चीन सीमा पर मुस्तैद सेना के जवानों की आवाजाही और जरूरी सामग्री की सप्लाई चिनूक के माध्यम से की जा रही है। जोशीमठ से चिनूक सामग्री लेकर सीमा क्षेत्र में पहुंच रहा है। रविवार को भी चिनूक ने जोशीमठ से सीमा क्षेत्र के लिए उड़ान भरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here