उत्तराखंड : मंत्रियों की बैठक से बगैर बताए गायब नहीं हो सकेंगे नौकरशाह!

  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने जारी किया यह शासनादेश

देहरादून। मंत्रियों की बैठकों से अब नौकरशाह बगैर बताए गायब नहीं हो सकेंगे। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शासन में तैनात सभी नौकरशाहों को निर्देश दिए हैं कि वे मंत्रियों की बैठक में अवश्य शामिल हों।
किन्हीं कारणों से यदि वे बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हों तो इसकी पूर्व सूचना सम्बंधित मंत्री को अवश्य दें। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की बैठक से कई सचिव बगैर पूर्व सूचना के गायब हो गए थे। इस पर कौशिक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। मामले ने इस कदर तूल पकड़ा था कि मुख्यमंत्री को इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देशित करना पड़ा था। जिसके बाद आज बुधवार को इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here