विभिन्न राज्यों ने गोल्डन बाॅय नीरज पर की करोड़ों की धनवर्षा

  • किसान के बेटे की स्वर्णिम सफलता पर देश में जश्न
  • हरियाणा सरकार की 6 करोड़ रुपये और क्लास 1 की नौकरी देने की घोषणा

नई दिल्ली। भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर देश में खुशी का माहौल है। नीरज की स्वर्णिम सफलता पर देश के कई राज्यों ने उन पर धन वर्षा कर दी है। ओलंपिक में उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर नीरज के लिए बड़े-बड़े इनाम देने की घोषणा की गई है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते के बाद हरियाणा सरकार ने सबसे पहले नीरज के लिए इनाम की घोषणा की। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज को 6 करोड़ रुपये पुरस्कार के रूप मे देने का ऐलान किया। इसके अलावा उन्हें क्लास 1 की नौकरी से भी नवाजा जाएगा।
24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के खंडरा में नीरज चोपड़ा का हुआ था। नीरज के पिता किसान और मां गृहिणी है। 11 साल की उम्र में नीरज ने भाला फेंकना शुरू किया था। सात अगस्त 2021 को 23 साल के एक खिलाड़ी ने खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी नीरज को 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने का एलान किया। मणिपुर सरकार देगी एक करोड़ का इनाम, बीसीसीआई देगा एक करोड़ रुपये, सीएसके देगा एक करोड़ रुपये, बनाएगा 8758 नंबर की स्पेशल जर्सी, इंडिगो देगी फ्री टिकट देगा, यह स्कीम 8 अगस्त 2021 से लेकर 7 अगस्त 2022 तक लागू रहेगी। ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा के ग्रुप चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को एक्सयूवी 700 इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है।एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा से नीरज को ग्न्ट700 देने को कहा। जिसके बाद ग्रुप चेयरमैन ने हामी भर ली। आनंद महिंद्रा ने रिप्लाई में लिखा, हां, वास्तव में हमारे गोल्डन एथलीट को एक एक्सयूवी 700 पूरस्कार के रूप में देना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here