उत्तराखंड : सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

चंपावत। तीन माह तक चलने वाले प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ कर दिया है। नौ मार्च से नौ जून तक चलने वाले पूर्णागिरि मेले में शामिल होने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचते हैं। वहीं, मेले के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने छह सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चकरपुर में वनखंडी महादेव मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने महादेव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं प्रदेश की उन्नति हेतु कामना की।

मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए मेला क्षेत्र में छह सेक्टर बनाए गए हैं। बताया कि ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर सेक्टर में तहसीलदार पिंकी आर्या को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा भैरव मंदिर से काली मंदिर तक सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आरके यादव को, काली मंदिर से मुख्य मंदिर तक लोनिवि के एई विभोर गुप्ता को, ककरालीगेट से ठुलीगाड़ तक जल संस्थान के एई बीएस कुवार्बी, टनकपुर सेक्टर में ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी को और बनबसा मेला क्षेत्र सेक्टर में नगर पंचायत ईओ राकेश कोटिया को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here