रुद्रप्रयाग : जलती तिल्ली जंगल में फेंकने से लगी आग, आरोपी युवक गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग। मयाली-घनसाली मोटर मार्ग पर चलते वाहन से जंगल में जलती तिल्ली फेंकने से आग लगने के मामले में वन विभाग ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वनाग्नि की घटनाओं में विभाग अब तक सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है।
तिलवाड़ा से मयाली की तरफ जा रहे मोहम्मद सलीप निवासी ग्राम रामपुर, रुड़की ने वाहन से जलती तिल्ली जंगल में फेंक दी थी, जिससे वहां आग लग गई। मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मियों ने वाहन रोककर युवक से पूछताछ की तो वह अभद्रता करने लगा। इसके बाद वन कर्मी उसे रेंज कार्यालय लाए और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई लोग जान बूझकर जंगलों में आग लगा रहे हैं, जिससे वन संपदा व वन्यजीवों को नुकसान पहुंच रहा है। बताया कि अभी तक चार स्कूली बच्चों सहित सात लोगों के खिलाफ जंगल में आग लगाने के मामले में कार्रवाई की जा चुकी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here