देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश जारी है। गुरुवार सुबह तक पहाड़ी क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने शुक्रवार से तीन दिन तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने का अनुमान लगाया है। उधर, आज सुबह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग फरासू के समीप मलबा आने से सुबह छह बजे से अवरुद्ध है। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राजधानी दून और आसपास के इलाकों में तापमान में वृद्धि के साथ ही थंडरस्टॉर्म गतिविधियां बार-बार देखने को मिल रही हैं। दूसरी ओर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here