उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश जारी, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड

देहरादून। मानसून की विदाई के बावजूद भी उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। राजधानी देहरादून समेत राज्य के सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। अगले दो दिनों तक मौसम संवेदनशील हो सकता है। मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में भी भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बदरीनाथ और यमुनोत्री धाम में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है। यमुनोत्री हाईवे पर कई जगह मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध है। टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर आठ जगह मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है। नई चेतावनी के मद्देनजर फिलहाल अस्थाई रूप से चार धाम यात्रा रोक दी गई है। एहतियातन श्रद्धालुओं को अगले आदेश तक विभिन्न पड़ावों पर ही ठहरने को कहा गया है। साथ ही, सभी 13 जिलों में सोमवार को 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस बीच शासन ने एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन से जुड़े महकमों को हाई अलर्ट पर रखा है। अफसरों को जिला मुख्यालय न छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here