चुनावी साल में सीएम धामी ने चली तुरुप की चाल, एनडी तिवारी के नाम पर होगा पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र

देहरादून। उत्तराखंड में औद्योगिक क्रांति के जनक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी के नाम से अब ऊधमसिंह नगर का पंतनगर इंडस्ट्रीयल स्टेट जाना जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के जन्म दिवस और पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि स्व. नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री के रूप में राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया। राज्य गठन के बाद उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से नव सृजित उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की नींव रखी। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब राज्य को औद्योगिक पैकेज दिया, उस समय स्व नारायण दत्त तिवारी ही मुख्यमंत्री थे।उत्तराखंड की पहली निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री रहे पंडित नारायण दत्त तिवारी का सोमवार को जन्म दिवस व पुण्यतिथि, दोनों ही हैं। जिसके चलते धामी सरकार ने उन्हें सम्मान देने का निर्णय लिया है। वहीं सरकार के इस फैसले को चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। आमतौर कोई भी सरकार पर विपक्षी दल के नेता को विकास श्रेय देने से गुरेज ही करती है। देश और प्रदेश की सियासत में कद्दावर नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के प्रति सम्मान जताने के बहाने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है। चुनाव से पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र को तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा करके मुख्यमंत्री धामी ने तुरुप की चाल चल दी। सरकार के इस कदम के बाद तिवारी सरकार के कार्यकाल में औद्योगिक व अन्य विकास कार्यों को बतौर उपलब्धि गिनाने वाली कांग्रेस को तिवारी की उपेक्षा के आरोपों से जूझना पड़ेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here