उत्तराखंड : अब कुछ दिनों तक पड़ेगा कोहरा और पाला

देहरादून। राज्य में बारिश और बर्फबारी से तो निजात मिल गई है, लेकिन अगले कुछ दिन कोहरा और पाला पड़ते रहने की संभावना है। आज शुक्रवार को राजधानी में चटख धूप खिली रही। हल्द्वानी में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। मसूरी में भी धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। आज राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है।देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिलों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त कोहरा देखने को मिल रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है। राजधानी व आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहेगा। आशिक बादल छाए रहेंगे। कोहरा पड़ने की संभावना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here