तीसरी लहर का कोहराम दिल्ली-मुंबई में अगले हफ्ते आएगा पीक!

  • आंकड़ों के अनुसार देशभर के 20 बड़े शहरों में संक्रमण दर 20% से ज्यादा होने से मंडराया खतरा

नई दिल्ली। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जिस रफ्तार से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, उस हिसाब से दिल्ली-मुंबई में अगले हफ्ते केस पीक पर हो सकते हैं।गौरतलब है कि देश में तीसरी लहर में जिस तेजी से रोज मिलने वाले कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उससे तेज रफ्तार बड़े शहरों में दिख रही है। देश के करीब 20 बड़े शहर ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण दर 20% से ज्यादा है। यानी इन जगह हर 100 टेस्ट में 20 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं।फिलहाल देश में प्रति लाख आबादी 19 मामले मिल रहे हैं, जबकि गुरुग्राम में प्रति लाख आबादी 179 केस मिल रहे हैं। कोलकाता में रोज प्रति लाख आबादी 157, बेंगलुरु अर्बन में 163 केस, दिल्ली में 139 केस, मुंबई में 132 केस मिल रहे हैं। जिससे विशेषज्ञ यह आशंका जता रहे हैं कि अब तीसरी लहर पीक पर आने की ओर तेजी से बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here