आज तड़के बदरीनाथ और हेमकुंड में हुई बर्फबारी

  • दोपहर बाद दून में झमाझम बरसे बदरा, मसूरी में भी बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में आई खासी गिरावट

देहरादून। आज सोमवार को सुबह से राजधानी  सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। दोपहर करीब एक बजे दून में झमाझम बारिश शुरू हो गई। मसूरी में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई, यहां तापमान में खासी गिरावट आ गई है।
चमोली जिले में आज सोमवार तड़के पांच बजे बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ और ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी हुई। जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश भी हुई। इससे यहां ठंड बढ़ गई है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने से लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज दिन में भी एक से दो दौर की बारिश के होने की संभावना जताई है। ऋषिकेश में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसके बाद यहां बादल छा गए।

नई टिहरी और श्रीनगर में भी बारिश हुई। यमुनोत्री धाम सहित यमुनाघाटी में रुक-रुक कर बारिश जारी है।काशीपुर, पंतनगर, रुद्रपुर में धूप खिली रही। अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बागेश्वर में बादल छाए रहे। वहीं भीमताल में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। बिजली की लाइन में आई खराबी के कारण बागेश्वर के पचार, रीमा, किड़ई और सनगाड़ समेत 35 गांवों में नौ घंटे तक बिजली गुल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here