उत्तराखंड : सरखेत में मलबे में दबे मिले दो शव, अभी 9 लोग लापता

देहरादून। जनपद में अतिवृष्टि से आई आपदा के पांच दिन के बाद 11 लापता लोगों में से दो के शव आज बुधवार को बरामद हुए। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि सरखेत में दो शव मलबे में दबे मिले हैं। आपदा के दौरान लापता 9 लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।  
प्रदेश में 19 अगस्त को रात में हुई भारी बारिश के बाद आपदा में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनके अलावा 12 घायल बताये गये हैं और लापता 11 में से दो लोगों के शव आज बुधवार को मिल गए हैं। देहरादून जिले में भैंसवाड़, सरखेत, सौडा सरोली रायपुर में अतिवृष्टि में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। वहीं 7 लोग लापता हैं, जिनमें से 4 देहरादून और 3 व्यक्ति टिहरी के हैं।
टिहरी जिले में 5 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। इनमें 3 ग्वाड़ गांव, एक सिल्ला और एक मृतक कीर्तिनगर का है। ग्वाड़ गांव के 4 लोग अब भी लापता बताए गए हैं, जबकि 20 भवनों, पांच गोशाला के क्षतिग्रस्त होने का आकलन किया गया है। कई जगह मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और पोकलैन मशीनों को लगाया गया है, लेकिन मलबे का अंबार लगा होने के कारण कामयाबी मिलती नजर नहीं आ रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here