गन्ना मूल्य तय करने की मांग पर किसानों का प्रदर्शन, समर्थन में उपवास पर बैठे हरीश रावत

देहरादून। सरकार की ओर से नया गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने के विरोध में सोमवार को किसानों ने डोईवाला चीनी मिल में धरना प्रदर्शन किया। वहीं मांग को समर्थन देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चीनी मिल के गेट पर सांकेतिक उपवास पर बैठे। उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता भी धरना स्थल पर मौजूद रहे। बता दें कि गन्ना पेराई सत्र की तैयारियों शुरू हो जाने के बावजूद अभी तक सरकार की ओर से नया गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने से किसानों में रोष व्याप्त है।
हरीश रावत ने कहा गन्ने का खरीद मूल्य घोषित ने होने से किसानों को समस्याएं उठानी पड़ रही है। इसलिए जल्द इसका मूल्य घोषित होना चाहिए। अभी उन्होंने केवल सांकेतिक उपवास रखकर धरना दिया है। यदि जल्द नया गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर सिंह खत्री प्रदेश, सचिव सागर मनवाल, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, राजीव गांधी पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल इंद्रजीत सिंह, अशोक पाल, ईश्वर चंद्र पाल, रणजोध सिंह, मधु थापा आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here