ऋषिकेश में शहीद राकेश को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

ऋषिकेश। एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के दौरान मुकाबला करते हुए शहीद हुए राकेश डोभाल का शव आज सोमवार को उनके पैतृक निवास ऋषिकेश के गंगानगर पहुंचा। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था, वहीं उनकी नौ साल की बहादुर बेटी ने भारतमाता की जय के नारे लगाकर सबको अभिभूत कर दिया। अंतिम दर्शनों के बाद शहीद का अंतिम संस्कार पूर्णानंद घाट पर किया गया।
शहीद का पार्थिव शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी संतोषी डोभाल बेसुध हो गईं। वहीं मां विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि देने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में बीएसएफमें सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात राकेश डोभाल शहीद हो गये थे।
उनका पार्थिव शव आज सोमवार को घर पहुंचा। 13 नवंबर को पाकिस्तान की ओर से बारमूला में की जा रही गोलाबारी में राकेश डोभाल घायल हुए थे। इसी दिन परिजनों को उनके शहीद होने की खबर मिली थी। राकेश 2004 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। बीते एक वर्ष से राकेश डोभाल जम्मू में तैनात थे। शहीद के दो और भाई हैं। बड़ा भाई देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर शिक्षक है। एक छोटा भाई दिल्ली के एक होटल में कार्यरत है। शहीद के परिजन प्रकाश डोभाल ने बताया कि पूर्णानंद घाट पर शहीद राकेश के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here