ऋषिकेश : चोरी करते देखा तो सरिये से पीट-पीटकर की बाबा की हत्या

ऋषिकेश। पुलिस ने पूर्णानंद घाट पर 22 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कबाड़ बाबा की मौत का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया हैपुलिस के अनुसार 22 दिसंबर की रात को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में एक बाबा को घायल अवस्था में ले जाया गया। जिसे डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बाबा के शरीर पर कई जख्म थे। पुलिस ने मामले को हत्या की आशंका से जोड़ कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि बाबा पूर्णानंद घाट पर कबाड़ बीनने का काम करता था। इसलिए उन्हें कबाड़ बाबा के नाम से पहचाना जाता था। 22 दिसंबर की रात को दो युवकों ने सरिये से पीट-पीटकर बाबा को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने हत्या करने वाले दो युवकों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।मुनिकीरेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रिंस चौधरी और संदीप पाल के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बेरोजगार होने की वजह से मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में आकर रोजगार की तलाश की, लेकिन नशे का आदि होने की वजह से उनको रोजगार नहीं मिला। जिसके बाद से दोनों युवक आश्रमों से खाना मांग कर अपना गुजर बसर कर रहे थे। कुछ दिन पहले दोनों युवकों ने पूर्णानंद घाट पर एक पर्यटक का बैग चुराया था। चोरी करते हुए बाबा ने देख लिया था, जिसकी शिकायत बाबा ने पर्यटक से कर दी थी। तभी से दोनों युवक बाबा से रंजिश रखने लगे। मौका मिलते ही दोनों युवकों ने बाबा पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here