उत्तराखंड: ड्यूटी पर लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, 9 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

देहरादून। राजधानी दून में आकस्मिक चेकिंग ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 9 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले। जिस पर एसएसपी ने सभी को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व में सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने तथा रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घूमने वाले संधिक्त व्यक्तियों/वाहनों की नियमित चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद कई पुलिसकर्मी और अधिकारी बाज नहीं आए। इसी कड़ी में एसएसपी दलीप कुंवर पुलिसकर्मी किस प्रकार से ड्यूटी निभा रहे हैं, इसका निरीक्षण करने निकले। उन्होंने देहरादून के विभिन्न स्थानों पर तैनात रात्रि ड्यूटी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले। जिस पर तत्काल प्रभाव से गैरहाजिर पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही संबंधित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए।
1- उपनिरीक्षक ना0पु0 महावीर सिंह, थाना डालनवाला
2- हेड कांस्टेबल ना0पु0 अनोज राणा, कोतवाली नगर
3- हेड कांस्टेबल ना0पु0 जगदीश प्रसाद, थाना वसंत विहार
4- हेड कांस्टेबल प्रो0 राकेश सेमवाल थाना पटेलनगर
5- हेड कांस्टेबल ना0पु0 शोभा गौड़, थाना कैंट
6- कांस्टेबल योगेश भट्ट, थाना बसंत बिहार
7- कांस्टेबल सुरेंद्र खंतवाल थाना डालनवाला
8- कॉन्स्टेबल आजाद सिंह थाना पटेल नगर
9- कांस्टेबल योगेश सैनी, थाना कैंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here